Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 24, 2021

Primary ka master: बेसिक के टीचर को जारी धनराशि पहले से हुई कम, पहले मिलते थे इतने और अब इतने

 

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में सरकारी शिक्षकों को समग्र शिक्षा के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में शिक्षण अधिगम सामग्री (Teaching Learning Material) के निर्माण हेतु प्रति अध्यापक 300 रुपए जारी किए गए है। इससे आपेक्षित है कि अध्यापक शिक्षण अधिगम से सम्बंधित सामग्री का निर्माण करेंगे। 







हम आपको बता दें कि इससे पूर्व इस TLM मद हेतु 500 प्रति अध्यापक बेसिक शिक्षा में निर्गत किया जाता रहा था. एक तरफ जहाँ महगाई कमर तोड़ रही है, ऐसे में मात्र 300 रूपए ऊंट के मुह में जीरा साबित होगी. पहले से ही के सरकारी शिक्षक मिड-डे मील का निर्माण 2 वर्ष पुरानी दर पर करा रहा है। एक तरफ आलू, दाल, टमाटर, प्याज, तेल, दूध, फल आदि के दाम आसमान छू रहे हैं। इनके पक्ष में कोई भी अधिकारी इनकी बात रखने वाला कोई आगे नहीं आता वरन ताबड़तोड़ चेकिंग के बाद कार्यवाही के नोटिस भेज आला अधिकारियों के सामने अपनी इमेज बनाने की कोशिश में ही लगे रहते हैं।


Primary ka master: बेसिक के टीचर को जारी धनराशि पहले से हुई कम, पहले मिलते थे इतने और अब इतने Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link