विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) के चेयरमैन प्रोफेसर डी.पी. सिंह को पत्र लिखकर डीयू के दृष्टिहीन शिक्षकों ( ब्लाइंड टीचर ) का रीडर अलाउंस बढ़ाए जाने की मांग की गई है। दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक संगठनों ने यूजीसी के समक्ष यह मांग रखी है।
यूजीसी की ओर से इन शिक्षकों को एक साल में 36 हजार रुपये रीडर अलाउंस दिया जाता है यानी प्रति महीने 3 हजार रुपये। वर्तमान में दिया जाने वाला अलाउंस बहुत ही कम है । यह रीडर अलाउंस केवल स्थायी शिक्षकों को ही दिया जाता है जबकि वर्षो से दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में दृष्टिहीन एडहॉक टीचर्स भी पढ़ा रहे है उन्हें भी रीडर अलाउंस दिए जाने की मांग दोहराई गई है। शिक्षकों का कहना है कि यह रीडर अलाउंस तीन महीने का एक साथ दिया जाए,अभी अप्रैल से मार्च तक एक साथ अलाउंस दिया जाता है ।
