लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुरी किया जाए। यह मांग श्री लक्ष्मण पीठ सेवा न्यास के पीठाध्यक्ष धीरेन्द्र वशिष्ठ जी महाराज ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में की। उन्होंने कहा कि लखनऊ को लखनपुरी के नाम से जाना जाता था। सरकार ने जिस तरह से इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया, फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया उसी तरह से लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुरी करने का काम करे। उन्होंने बताया कि राजधानी में भगवान लक्ष्मण का मंदिर बनवाने के लिए लक्ष्मण पीठ सेवा न्यास ने पांच एकड़ भूमि खरीदी है। जल्द ही लखनऊ में गोमती नदी के तट पर भगवान लक्ष्मण जी का मंदिर बनने का कार्य शुरू किया जाएगा।
Primary Ka Master Latest Updates👇
Saturday, November 20, 2021
block id 9566 site www.updatemarts.in block 2x1
