Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, December 1, 2021

परीक्षा के चार दिन पहले बदल गया केंद्र, पांच दिसंबर को होगी आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2021

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पांच दिसंबर को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2021 पांच सितंबर को आयोजित करेगा। परीक्षा के चार दिन पहले तीन केंद्र बदल गए हैं।


गोरखपुर के दो व मीरजापुर का एक केंद्र बदला है। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा उपकेंद्र कोड-31/001 विश्व भारती इंटर कालेज (ब्लाक-ए) एफसीआइ रोड बरगदवा गोरखपुर की जगह परीक्षा उपकेंद्र कोड-31/086 इस्लामिया कालेज आफ कामर्स बख्शीपुर गोरखपुर को केंद्र बनाया गया है। वहीं, परीक्षा उपकेंद्र कोड-31/086 विश्व भारती इंटर कालेज (ब्लाक-बी) एफसीआइ रोड बरगदवा गोरखपुर की जगह परीक्षा उपकेंद्र कोड-31/086 इस्लामिया गर्ल्स इंटर कालेज गोरखपुर को नया केंद्र बनाया गया है। परीक्षा उपकेंद्र कोड-54/001 केबीपीजी मुसफ्फरगंज मीरजापुर की जगह परीक्षा उपकेंद्र कोड-54/001 पं. महादेव प्रसाद दुबे इंटर कालेज कोटवा चुनार रोड पो. मोहनपुर मीरजापुर को केंद्र बनाया गया है। आयोग ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी-2021 का विज्ञापन पांच मार्च को जारी किया था। इसके तहत कुल 337 पद की भर्ती निकली है। सामान्य चयन 228 व विशेष चयन के 109 पद शामिल हैं। इसकी प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के 22 जिलों में 1214 केंद्रों पर दो पाली में आयोजित होगी। इसमें 5,59,165 अभ्यर्थियों को शामिल होना है।

परीक्षा के चार दिन पहले बदल गया केंद्र, पांच दिसंबर को होगी आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2021 Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link