Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, December 2, 2021

शिक्षक मोबाइल में मस्त, बच्चे खेलने में व्यस्त

 चौडगरा। मलवां ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय दूधी कगार में मंगलवार को पढ़ाई के वक्त शिक्षक मोबाइल में तो बच्चे खेलने में मस्त दिखाई दिए। स्कूल में 137 बच्चे पंजीकृत हैं और इनमें सिर्फ 45 बच्चे स्कूल आए थे। मंगलवार को जब संवाददाता पहुंचे तो कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। दूधी कगार कंपोजिट विद्यालय में


कक्षा एक से पांच तक 101 बच्चे पंजीकृत हैं। इन्हें पढ़ाने के लिए मंगलवार को 137 में सिर्फ 45 बच्चे ही आए स्कूल तीन शिक्षक और 2 शिक्षामित्र हैं। कक्षा छह से आठ तक में 36 बच्चे पंजीकृत हैं। इनको पढ़ाने के लिए तीन शिक्षक हैं। मंगलवार को विद्यालय में केवल 39 बच्चे और उच्च प्राथमिक स्तर तक की कक्षाओं में सिर्फ छह बच्चे मौजूद मिले।


प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी ने बताया कि पास के गांव में मेला होने के कारण कम बच्चे आए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी मलवां


राजीव गंगवार ने बताया कि लखनऊ में धरना प्रदर्शन के कारण व्यवस्था थोड़ी गड़बड़ हो सकती है। विद्यालय जाकर कमियां दूर करने का प्रयास  करूंगा।

शिक्षक मोबाइल में मस्त, बच्चे खेलने में व्यस्त Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link