Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, December 1, 2021

नव नियुक्त शिक्षकों के ऑफलाइन आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने की मांग उठाई

रामपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने  जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को ज्ञापन देकर नवनियुक्त शिक्षकों के आक्समिक आफलाइन स्वीकृत कराने की मांग उठाई।



संगठन की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि जनपद के 69 हजार भर्ती के तीसरे चरण के 127 शिक्षकों का चयन हुआ है।  यह शिक्षक मानव संपदा आईडी न बनने के कारण आन लाइन आकस्मिक अवकाश नहीं ले पा रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया कि जब तक


मानव सम्पदा आई डी जब विभाग, से न बने तक तक शिक्षकों को अवकाश लेने में दिक्कत को देखते हुए उन्हें आफ लाइन अवकाश देने की मांग की है।


ज्ञापन पर जिलाध्यक्ष रवेंद्र कुमार गंगवार, डा. वसीम अहमद, विपेंद्र कुमार, गौरव गंगवार, रावेश कुमार, सुधीश शर्मा, विनोद कुमार, अनूप पटेल, रिसालत खान, लालता प्रसाद, अजीम खान, सुरेश गंगवार, अरविंद कुमार, निर्मल चंद राय, सुधीश शर्मा, वाणी मेहरोत्रा, गीता | कुमारी, सदिया महमूर आदि के हस्ताक्षर हैं।

नव नियुक्त शिक्षकों के ऑफलाइन आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने की मांग उठाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link