Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, December 14, 2021

दिल्ली में स्कूल खोलने पर फैसला सर्दी की छुट्टी के बाद

 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि हम अभी स्कूल नहीं खोलने जा रहे हैं। अभी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां भी होने वाली हैं। इस दौरान प्रदूषण का स्तर क्या रहता है, उस पर भी निगरानी रखेंगे। उसके बाद स्कूल खोलने पर फैसला लेंगे।



केजरीवाल ने कहा किहम दिल्ली के प्रदूषण स्तर पर नजर बनाए हुए हैं। जैसे ही स्थिति साफ होगी, उसके बाद स्कूल खुलेंगे। दिल्ली में प्रदूषण के चलते स्कूल बंद हैं। वहीं, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को खोलने का प्रस्ताव मिला है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्णय के बाद स्कूल खोलने का निर्देश जारी किया जाएगा।


शिक्षा विभाग ने छठी से ऊपर की कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर तत्काल खोलने व प्राइमरी से पांचवीं तक के स्कूल 20 दिसंबर से खोलने का प्रस्ताव दिया है।


मंत्री ने कहा कि ट्रकों पर प्रतिबंध अभी जारी रहेगा। सीएनजी, इलेक्ट्रिक और अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े ट्रकों को छूट जारी रहेगी। एंटी डस्ट, एंटी ओपन बर्निंग अभियान, पानी का छिड़काव आदि अभियान आगामी आदेश तक जारी रहेंगे।


निर्णय


● मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, प्रदूषण को देखकर निर्णय लेंगे


● शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने का प्रस्ताव भेजा है:गोपाल राय


दिल्ली में स्कूल खोलने पर फैसला सर्दी की छुट्टी के बाद Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link