Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, December 14, 2021

Primary ka master: लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 18 अनुदेशकों की सेवाएं समाप्त

 प्रयागराज : जिले के 18 अनुदेशकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। संविदा पर तैनात ये सभी अनुदेशक लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे। इसके चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डीएम के अनुमोदन पर इनके खिलाफ कार्रवाई की है। जिले में तमाम अनुदेशक लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे थे। इसकी जानकारी होने पर बीएसए ने इन अनुदेशकों को पत्र जारी कर विद्यालय में उपस्थित होकर शिक्षण कार्य करने का अवसर दिया। इसके बाद भी 18 अनुदेशक विद्यालय नहीं आए। इसकी जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने जिलाधिकारी प्रयागराज को दी।



डीएम के अनुमोदन पर बीएसए ने अनुदेशक मिथिलेश कुमारी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंसूराबाद, प्रीति मौर्य, दुखियापुर , राकेश कुमार पांडेय, भसुंदर कला, मोहम्मद तसलीम आरिफ, बींदा, नितिन कुमार और सुधा कनौजिया, ऊंचडीह ज्ञान चंद्र, मोहिउद्दीनपुर, प्रीति सिंह मोहब्बतगंज, महेंद्र सिंह कुशवाहा, फूलपुर , गगौर में सुनील कुमार यादव के अलावा वीरभानपुर में सपना कुमारी, कजासा में मंजू देवी, सराय सुल्तान में रीति पाल, लेड़ियारी में नीलेश कुमार मिश्र, मडफाकला में रामपाल, बजहा में रुचि मिश्रा, नैका में नीतू सोनी, दलापुर में भाग्यवंती कुशवाहा की संविदा अनुपस्थिति की तिथि से समाप्त कर दी है।

Primary ka master: लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 18 अनुदेशकों की सेवाएं समाप्त Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link