Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, December 1, 2021

Primary ka master: साइबर ठग ने बेसिक शिक्षक के खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए, शिकायत

बिलसंडा। साइबर ठग ने एक शिक्षक के खाते से एक लाख रुपये की धनराशि निकाल ली। शिक्षक कुछ समझ पाते उससे पहले ही उनके खाते से रुपयेे निकल गए। शिक्षक ने इस मामले की तहरीर थाना और साइबर सेल में शिकायत की है।



थाना क्षेत्र के गांव हेमपुर निवासी मदनलाल सरकारी स्कूल घनश्यामपुर में कार्यरत हैं। उनका सैलरी अकाउंट एचडीएफसी बैंक बीसलपुर में है। इस खाते में उनका वेतन आता है। साथ ही एसबीआई बिलसंडा बैंक से एक क्रेडिट कार्ड भी अपने नाम कराया था । क्रेडिट कार्ड पर अतिरिक्त चार्ज लगने पर इसकी जानकारी के लिए सोमवार दोपहर को नेट से एसबीआई के कस्टमर केयर से नंबर निकाला। उस पर शिकायत दर्ज कराने के लिए कस्टमर केयर पर काल की और बात होने के दौरान ही उनके मोबाइल पर एक के बाद एक करके चार ओटीपी आए जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक उनके खाते से 25 हजार करके चार बार में कुल एक लाख की धनराशि निकल गई। फोन काटा तब उनको इस बात की जानकारी हुई। तब उनके होश उड़ गए। इस मामले की तहरीर थाने में दी और साइबर सेल पर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। कार्यवाहक थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

Primary ka master: साइबर ठग ने बेसिक शिक्षक के खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए, शिकायत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link