Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, January 7, 2022

13 आइएएस अधिकारियों और पीसीएस अफसर अदल बदल, 05 जिलों में नए डीएम तैनात

 लखनऊ : शासन ने 13 आइएएस अधिकारियों और इतने ही पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इधर से उधर किए गए आइएएस अधिकारियों में अयोध्या मंडल के आयुक्त एमपी अग्रवाल भी शामिल हैं, जिन्हें देवीपाटन मंडल का आयुक्त बनाया गया है। उनका नाम तब चर्चा में आया था जब अयोध्या में उनके और अन्य अधिकारियों के रिश्तेदारों द्वारा जमीनों को खरीदने का मामला मीडिया में उजागर हुआ था। पांच जिलों-आजमगढ़, मऊ, बलिया, अमेठी और शाहजहांपुर में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं।


उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नवदीप रिनवा को अयोध्या मंडल का आयुक्त, डीएम अमेठी अरुण कुमार को डीएम मऊ, विशेष सचिव खाद्य एवं रसद राकेश कुमार मिश्र को डीएम अमेठी, डीएम आजमगढ़ राजेश कुमार को मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर पद पर तैनाती दी गई। मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर रहे अमृत त्रिपाठी को डीएम आजमगढ़, डीएम बलिया अदिति सिंह को अपर आयुक्त वाणिज्य कर, डीएम शाहजहांपुर रहे इंद्र विक्रम सिंह को डीएम बलिया, निदेशक भूमि अध्याप्ति, राजस्व परिषद उमेश प्रताप सिंह को डीएम शाहजहांपुर बनाया गया है। पो¨स्टग का इंतजार कर रही प्रेरणा सिंह को सीडीओ हापुड़, डीएम मऊ रहे अमित सिंह बंसल को विशेष सचिव नगर विकास तथा मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन द्वितीय, ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकरण के परियोजना प्रशासक श्रीहरि प्रताप शाही को विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक और आगरा में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लक्ष्मी एन. को इसी पद पर कानपुर नगर भेजा गया है।


ये पीसीएस अफसर भी बदले


शासन ने अपर जिलाधिकारी स्तर के जिन आठ वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है उनमें एडीएम वित्त एवं राजस्व बिजनौर प्रीति जायसवाल को अपर आयुक्त बरेली मंडल, एडीएम वित्त एवं राजस्व चित्रकूट अर¨वद सिंह को एडीएम वित्त एवं राजस्व बिजनौर, एडीएम वित्त एवं राजस्व पीलीभीत कुंवर बहादुर सिंह को एडीएम वित्त एवं राजस्व चित्रकूट तथा उद्योग निदेशालय, कानपुर में अपर आयुक्त के पद पर तैनात राम सिंह गौतम को एडीएम वित्त एवं राजस्व पीलीभीत के पद पर भेजा गया है। वहीं सीडीओ हापुड़ उदय सिंह को रजिस्ट्रार अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ बनाया गया है और इस पद पर तैनात रहे मदन सिंह गर्बयाल को संयुक्त सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक के पद पर तैनाती दी गई है। एसडीएम स्तर के अधिकारियों में निधि डोडवाल को रामपुर से आगरा, प्रियंका सिंह को आगरा से अयोध्या, मयंक गोस्वामी को हापुड़ से रामपुर, सृषिट को बागपत से आगरा, अनुज नेहरा को बागपत से आगरा भेजा गया है। वहीं मऊ में एसडीएम रहे आशुतोष राय और एसडीएम महाराजगंज कर्मवीर केशव को एसडीएम प्रयागराज मेला विप्रा के पद पर तैनात किया गया है।

13 आइएएस अधिकारियों और पीसीएस अफसर अदल बदल, 05 जिलों में नए डीएम तैनात Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link