Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, January 12, 2022

प्रधानाचार्य भर्ती-2013:- विवरण सुधार के साथ मांगी साक्षात्कार की तिथि

 प्रयागराज : प्रधानाचार्य भर्ती-2013 में चयन के लिए अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की जारी प्रक्रिया पर चिंता व्यक्त की है। मांग की है कि चयन बोर्ड सभी अभ्यर्थियों का आनलाइन डाटा अपडेट करे और साक्षात्कार की तिथि अविलंब घोषित करे। अन्यथा की स्थिति में चयन बोर्ड के समक्ष बड़ा आंदोलन किया जाएगा।



 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के पदाधिकारियों की बैठक में संरक्षक डा. हरि प्रकाश यादव ने कहा कि अगर मांग को जल्द पूरा नहीं किया गया तो अभ्यर्थियों के साथ आंदोलन शुरू किया जाएगा।


 प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने कहा कि चयन बोर्ड से डाटा अपडेट करने का बार-बार अनुरोध चयन बोर्ड से किया जा रहा है, लेकिन सुधार नजर नहीं आ रहा है। अब भी सैकड़ों आवेदक अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनका विवरण बेवसाइट पर उपलब्ध नहीं है। अगर यही स्थिति रही तो बड़ी संख्या में अभ्यर्थी साक्षात्कार से वंचित हो जाएंगे।

प्रधानाचार्य भर्ती-2013:- विवरण सुधार के साथ मांगी साक्षात्कार की तिथि Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link