आगरा। शिक्षक संगठनों की ओर से बृहस्पतिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार को ज्ञापन दिया गया। 69 हजार शिक्षक भर्ती में जिले में नियुक्ति पाने शिक्षकों के वेतन एरियर के भुगतान की मांग की गई। वित्त एवं लेखाधिकारी पंकज कुमार से भी बात की गई।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री हरिओम यादव ने अधिकारियों के समक्ष मांग रखी कि शिक्षकों को आयकर की विवरणी पहले की तरह लेखा से दी जाए। शिक्षकों को छुट्टियों में टीकाकरण व अन्य कार्यों से मुक्त रखने, मामूली शिकायत पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में योगेश शर्मा, विजय पाल सिंह, मुनेश, राजेश शर्मा, अनिल, संजीव, अमित गर्ग, मनोज कुमार, मुकेश बाबू आदि शामिल रहे।
