Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, January 16, 2022

Election news: मतदान की पारदर्शिता को बूथों पर होगी वेबकास्टिंग

 चंदौली।विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार की चूक न होने पाए। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। वहीं चुनाव को पूरी निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर गंभीरता बरती जा रही है। इसके तहत जिले में बने 847 बूथों पर मतदान के दौरान पारदर्शिता बरतने के लिए वेब कास्टिंग करायी जाएगी। इसकी प्रक्रिया आयोग की वेबसाइट व कंट्रोल रूम से भी लिंक रहेगी।





निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान के दौरान पारदर्शिता बनी रहे और आचार संहिता का पालन कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम संजीव सिंह ने विधानसभावार दो-दो वीडियो निगरानी टीम गठित की है। गठित टीम के कर्मी बकाएदे वीडियो कैमरे से लैस रहेंगे। साथ ही मतदान के हर एक-एक पल की गतिविधि को कैद करेंगे। ताकि रिकार्ड को आयोग को भेजा जा सके। जिले में मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में 1694 बूथ स्थापित किए गए हैं। इसमें मुगलसराय विधानसभा में 452 बूथ, सकलडीहा में 389 बूथ, सैयदराजा में 393 बूथ और चकिया में 460 बूथों पर मतदान होगा। वहीं 213 क्रिटिकल और 168 बर्नेबल बूथ चिह्नित किए गए हैं। इसमें 847 बूथों पर वेब कास्टिग के लिए कर्मी तैनात रहेंगे। उन्हें मतदान शुरू होने से कुछ समय पहले बूथ पर पहुंचना होगा। कर्मी वीडियो कैमरे से मतदान की पूरी प्रक्रिया को कैद करेंगे। ताकि रिपोर्ट आयोग को भेजी जा सके। साथ ही जिले के कंट्रोल रूम से भी मानीटरिग की जा सके। इसके अलावा आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर भी नजर बनाए रखेंगे।


Election news: मतदान की पारदर्शिता को बूथों पर होगी वेबकास्टिंग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link