Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, January 20, 2022

NPS: न्यू पेंशन स्कीम के विरोध समेत कई मांगों को लेकर चस्पा किए गए पोस्टर

प्रयागराज:- न्यू पेंशन स्कीम वापस कर पुरानी पेंशन बहाल करने समेत 40 सूत्रीय मांगों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में रेलकर्मियों ने बुधवार को जगह-जगह पोस्टर चस्पा कर दिए। इन पोस्टरों के माध्यम से रेलकर्मियों ने सहायक लोको पायलटों से मालगाड़ियों में बतौर गार्ड का काम लिए जाने का भी विरोध किया। भोजनावकाश के दौरान काली पट्टी





बांधे रेलकर्मियों ने नारेबाजी भी की। नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन की ओर से चस्पा किए गए पोस्टर के माध्यम से डीजल रनिंग कर्मचारियों का वरीयता क्रम निर्धारित होने के बाद ही विद्युत ट्रेन का संचालन करवाने की मांग की गई। यूनियन के शाखा मंत्री नागेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि रनिंग कर्मचारियों के लिए हाई पावर कमेटी की अनुशंसा के अनुरूप नौ व 11 घंटे की ड्यूटी का नियम लागू किया जाए। उन्होंने बताया कि यूनियन ने रात्रि ड्यूटी भत्ता हेतु 43600 की सीमा समाप्त करने की मांग की है। इसके अलावा सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मैनुअली पास/पीटीओ दिलाए जाने, लोको रनिंग कर्मचारियों के ओवर टाइम के भत्ते का भुगतान सुनिश्चित करने, गार्ड कोटि के रिक्त पड़े 56 फीसदी पदों को अविलंब भरे जाने एवं जर्जर रेल आवास में सुधार किए जाने की मांगें भी शामिल रहीं। बताया गया कि 24 जनवरी तक यह अभियान चलेगा। यूनियन मंडल मंत्री डीएस यादव, आरआर सिंह, एके सिंह, विजेंद्र कुमार आदि ने इस दौरान तमाम विभागों में जाकर मांगों को लेकर रेलकर्मियों का समर्थन जुटाया।


NPS: न्यू पेंशन स्कीम के विरोध समेत कई मांगों को लेकर चस्पा किए गए पोस्टर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link