Primary ka master: लकड़ी से खाना बनवाने पर प्रधानाध्यापक निलंबित
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुथान अब्दुल्ला की जांच में एमडीएम की रसोई में मिला गुणवत्ता विहीन भोजन
महोबा विकासखंड जैतपुर के जूनियर हाईस्कूल छितरवारा के प्रधानद्वारा सिलिंडर की जगह लकड़ी से खाना बनवाने और गुणवत्ता विहीन मिड-डे मील बच्चों को परोसन पर बीएसए ने निलंबन की कार्रवाई की है। जांच पूरी होने तक उन्हें जूनियर हाईस्कूल अरष्टमक से संबद्ध कर दिया गया है।
बता दें कि विकासखंड जैतपुर के जूनियर हाईस्कूल में बच्चों को घटिया मिड-डे मील परोसने को लेकर ग्रामीणों ने कुछ समय पहले जिलाधिकारी से शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने मामले की जांच ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुथान अब्दुल्ला को सौंपी थी। जांच में पाया गया कि स्कूल में बनने वाले मध्याह्न भोजन को लकड़ी से धुएं में बनाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। सिलिंडर का प्रयोग नहीं किया जा रहा है, वहीं एमडीएम की रसोई में गुणवत्ताविहीन भोजन परोसा जा रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्यभान ने बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट के आधार पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक विनय कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
