कैबिनेट के फैसले:- आशा कार्यकर्ता और एएनएम को मिलेगी विशेष प्रोत्साहन राशि साथ इन प्रस्तावों पर भी लगी सीएम की मुहर
आशा कार्यकर्ता और एएनएम को मिलेगी विशेष प्रोत्साहन राशि
आशा वर्कर व संगिनियों को 24 महीने का 12 हजार रुपये
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान अच्छा काम करने वाली आशा वर्कर व आशा संगिनियों को एक अप्रैल, 2020 से लेकर 31 मार्च, 2022 तक प्रति माह 500 रुपये की दर से विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यानि इन्हें कुल 24 महीने की 12 हजार रुपये विशेष प्रोत्साहन राशि मिलेगी। वहीं अच्छा कार्य करने वाली एएनएम को भी 10 हजार रुपये एकमुश्त विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं, आशा संगिनियों व एएनएम को यह तोहफा दिया गया है। डोर टू डोर सर्वे कर कोरोना संक्रमितों व उनके संपर्क में आए लोगों को चिह्नित करने, दवा वितरण व कोरोना से बचाव के लिए चलाए गए टीकाकरण अभियान में इन्होंने अच्छा कार्य किया था। आगे भी महामारी के दौरान यह अच्छा कार्य करें, इसके लिए इन्हें विशेष प्रोत्साहन राशि देकर इनका हौसला बढ़ाया गया है।
कैबिनेट के फैसले
• पुराने भवनों को उपयोगी बनाकर आग से सुरक्षा के प्रबंध किए जाने के लिए नियमों में शिथिलता बरतने का निर्णय किया गया है। 15 मीटर से कम ऊंचाई के विभिन्न प्रयोजनों के लिए उपयोग होने वाले भवनों की अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के नियमों में शिथिलता बरती गई है।
पूर्वांचल विकास बोर्ड का कार्यकाल तीन वर्ष बढ़ेगा
• डिफेंस कारिडोर के झांसी नोड में टेक्नोलाजी सेंटर बनाया जाना है। केंद्र सरकार की इस योजना के लिए प्रदेश सरकार एक रुपये वार्षिक की लीज पर बीस एकड़ जमीन देगी
• मेरठ में बनने वाले मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण अब अखिल भारतीय स्तर की संस्था से कराया जाएगा
• ललितपुर की पाली, ललितपुर, मड़ावरा और महरौनी तहसीलों का पुनर्गठन व परिसीमन करने का फैसला किया
• यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के निर्माण के लिए निविदा दस्तावेज को मिली स्वीकृत।
