Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, January 15, 2022

UPPSC: अभ्यर्थी कोरोना संक्रमित पीसीएस-2021 मुख्य परीक्षा टालने की मांग

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2021 मेंस (मुख्य परीक्षा) करीब है। इसके पहले काफी अभ्यर्थी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मौजूदा स्थिति को देखते हुए और अभ्यर्थियों के संक्रमित होने से इन्कार नहीं किया जा सकता। ऐसे में प्रतियोगी पीसीएस-2021 मेंस टालने की मांग कर रहे हैं। परीक्षा 28 जनवरी के बजाय एक-दो महीने बाद कराने के लिए प्रतियोगियों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व आयोग अध्यक्ष को पत्र लिखा है। इसके साथ ट्विटर पर अभियान भी छेड़ा है। लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2021 के तहत 678 पदों की भर्ती निकाली है।




रिक्तियों के सापेक्ष 7688 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए हैं। मुख्य परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद में 28 से 31 जनवरी तक दो सत्रों में आयोजित होनी है। कुछ दिनों में अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी होना है। इसके पहले अभ्यर्थी कोरोना संक्रमित होने लगे हैं। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय का कहना है कि कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की सूचना आयोग को देकर पीसीएस मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग की गई है। ऐसा न हुआ तो कोरोना संक्रमण बढ़ जाएगा। वहीं, भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष कौशल सिंह के नेतृत्व में पीसीएस मुख्य परीक्षा स्थगित कराने के लिए तीन दिन से ट्विटर पर अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को मेल व ट्वीट करके परीक्षा स्थगित करने की मांग की गई है। मोर्चा के मीडिया प्रभारी जय द्विवेदी का कहना है कि 23 अभ्यर्थियों के कोरोना संक्रमित होने का ब्योरा आयोग को भेजा गया है। इसके साथ ही आयोग अध्यक्ष से मिलने का समय मांगा गया है।


UPPSC: अभ्यर्थी कोरोना संक्रमित पीसीएस-2021 मुख्य परीक्षा टालने की मांग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link