Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, January 20, 2022

UPPSC: UPPSC ने भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर किया जारी:- पीसीएस 2022 प्री 12 जून को, मेन्स 27 सितंबर से,

 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2022 में कराई जाने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर बुधवार को जारी कर दिया। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद आयोग ने अपने कैलेंडर को अंतिम रूप दिया है ताकि चुनाव से भर्ती परीक्षाओं की तारीखें न टकराएं। आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार इस वर्ष कुल 19 भर्ती परीक्षाएं कराई जाएंगी।


विशेष परिस्थितियों में तिथियों में परिवर्तन किया जा सकता है। आयोग की सबसे प्रतिष्ठित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा 2022 प्रारंभिक परीक्षा 12 जून को होगी और मुख्य परीक्षा 23 सितंबर से प्रस्तावित है। आयोग ने 28 जनवरी से प्रस्तावित पीसीएस 2021 मेन्स कोरोना के कारण टालते हुए उसे 23 से 27 मार्च तक कराने का निर्णय लिया है।


2022 का कैलेंडर

प्रोग्रामर ग्रेड-2/ कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी/प्रबंधक (सिस्टम) परीक्षा 2021 के अंतर्गत कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी परीक्षा 05 मार्च


प्रोग्रामर ग्रेड-2/ कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी/प्रबंधक (सिस्टम) परीक्षा 2021 के अंतर्गत प्रोग्रामर ग्रेड-2 परीक्षा 05 मार्च


प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कॉलेज मुख्य परीक्षा- 2020 13 मार्च


असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय डिग्री कॉलेज (स्क्रीनिंग परीक्षा)-2020 15 मार्च


प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2021 (शेष विषय) 22 मार्च


सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2021 मुख्य परीक्षा 23 मार्च से


सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा 2021 (मुख्य परीक्षा) 03 अप्रैल से


स्टाफ नर्स (पुरुष) प्रारंभिक परीक्षा 2017 (पुर्नविज्ञापित-2022) 10 अप्रैल


सम्मिलित राज्य अभियंत्रक सेवा (सामान्य/विशेष चयन) 2021 परीक्षा 17 अप्रैल


समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2021 (सामान्य/विशेष चयन) मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल


प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय 2021 मुख्य परीक्षा 01 मई 




UPPSC: UPPSC ने भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर किया जारी:- पीसीएस 2022 प्री 12 जून को, मेन्स 27 सितंबर से, Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link