Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, March 11, 2022

जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के एक लाख 89 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा

 संक्रमण की वजह से नहीं हो सका था अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजित 

मुरादाबाद बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं 22 मार्च से होगी शासन से परीक्षा कार्यक्रम घोषित किए जाने के बाद विभाग में भी तैयारियां शुरू हो गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि शासन के निर्देशों के अनुरूप परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

मुरादाबाद जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के 1408 विद्यालयों में एक लाख 89 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत है। कोरोना संक्रमण की वजह से इन विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई थी। ऐसे में वार्षिक परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों और शिक्षकों में असमंजस बना हुआ था शासन के विशेष सचिव आरबी सिंह के मुताबिक जारी



किए गए कार्यक्रम के अनुसार 22 से 27 मार्च तक वार्षिक गृह परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। 28 से 30 मार्च तक मूल्यांकन कार्य व परीक्षाफल तैयार करना और 21 मार्च को परीक्षाफल की घोषणा और प्रगति रिपोर्ट का वितरण किया जाएगा।

जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के एक लाख 89 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link