संक्रमण की वजह से नहीं हो सका था अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजित
मुरादाबाद बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं 22 मार्च से होगी शासन से परीक्षा कार्यक्रम घोषित किए जाने के बाद विभाग में भी तैयारियां शुरू हो गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि शासन के निर्देशों के अनुरूप परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
मुरादाबाद जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के 1408 विद्यालयों में एक लाख 89 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत है। कोरोना संक्रमण की वजह से इन विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई थी। ऐसे में वार्षिक परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों और शिक्षकों में असमंजस बना हुआ था शासन के विशेष सचिव आरबी सिंह के मुताबिक जारी
किए गए कार्यक्रम के अनुसार 22 से 27 मार्च तक वार्षिक गृह परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। 28 से 30 मार्च तक मूल्यांकन कार्य व परीक्षाफल तैयार करना और 21 मार्च को परीक्षाफल की घोषणा और प्रगति रिपोर्ट का वितरण किया जाएगा।