पडरौना (कुशीनगर)। जनता इंटर कॉलेज कप्तानगंज से संबद्ध प्राथमिक विद्यालय के पांच शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। इन पर हाईकोर्ट के आदेश को दरकिनार कर असांविधानिक तरीके से लंबे समय से ड्यूटी करने का आरोप है। इनकी बर्खास्तगी की कार्रवाई शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने की है। उन्होंने आरोपित शिक्षकों का का प्रभाव से रोकते हुए मुक्त कर दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा ने बताया कि कप्तानगंज स्थित जनता इंटर कॉलेज से संबद्ध प्राइमरी अनुभाग में वीरेंद्र पांडेय, खाँद्र तिवारी, संजय मित्र, संगम मिश्र और मुनेश्वर दूबे सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। ये सभी सहायक अध्यापक
असाविधानिक रूप से सेवा में लंबे समय तक न केवल बने रहे, बल्कि हाईकोर्ट की तरफ से मिले आदेश के विरुद्ध सरकार से वेतन भी लेते रहे हैं। जांच में आरोप सही मिले। शिक्षा निदेशक ने इन शिक्षकों को करते हुए वेतन रोक दिया है