Primary ka master: सहायक अध्यापक ने भरी ऊंची उड़ान, लोवर पीसीएस में चयन से शिक्षकों में खुशी की लहर
बलिया। शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर पर तैनात सहायक अध्यापक छोटेलाल तिवारी का चयन लोवर पीसीएस में हो गया। इसकी सूचना मिलते ही शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सीताकुंड गांव निवासी चंद्रमा तिवारी के पुत्र छोटेलाल तिवारी शुरु से ही कुशाग्र बुद्धि के धनी है। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बतौर सहायक अध्यापक नियुक्त होने के बाद भी इन्होंने तैयारी जारी रखी, नतीजतन उन्हें यह मुकाम मिला है।