Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, July 31, 2022

महंगाई भत्ता 34% होने पर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगा इतना इजाफा, ऐसे समझें DA का पूरा गणित

 महंगाई भत्ता 34% होने पर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगा इतना इजाफा, ऐसे समझें DA का पूरा गणित




अब वर्तमान का कुल DA 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा. सरकारी कर्मचारियों को इसके हिसाब से जनवरी 2022 से भुगतान होगा और उनकी सैलरी में इजाफा हो जाएगा. 


3% महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 34% हो जाएगा. अब 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 73,440 रुपए होगा.

34% DA पर कैलकुलेशन 

3% महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 34% हो जाएगा. अब 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 73,440 रुपए होगा. लेकिन, मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 6,480 रुपए होगा.


न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए 


2. नया महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपए/माह


3. अब तक महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपए/माह


4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6120- 5580 = 540 रुपए/माह


5. सालाना सैलरी में इजाफा 540X12= 6,480 रुपए


अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए


2. नया महंगाई भत्ता (34%) 19346 रुपए/माह


3. अबतक महंगाई भत्ता (31%) 17639 रुपए/माह


4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 19346-17639= 1,707 रुपए/माह


5. सालाना सैलरी में इजाफा 1,707 X12= 20,484 रुपए



महंगाई भत्ता 34% होने पर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगा इतना इजाफा, ऐसे समझें DA का पूरा गणित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link