Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, August 7, 2022

Basic shiksha news: स्कूल में पेयजल संकट का निदान तलाशेगी कमेटी

 प्रयागराज। कोरांव में बन रहे अटल आवासीय विद्यालय जिसे अफसर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर बनाने का दावा कर रहे हैं, वहां भविष्य में पेयजल का भी संकट हो सकता है। इसका अंदाजा तब लगा जब काफी हद तक बन चुके विद्यालय भवन का निरीक्षण करने मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत पहुंचे। मंडलायुक्त ने पाया कि विद्यालय जिस जमीन पर बनाया जा रहा है वह बेहद पथरीली है। ऐसे में भविष्य में यहां पर पेयजल का संकट होगा। इसे लेकर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के तीन एक्सईएन की टीम गठित की है। जो तीन दिन में यह बताएगी कि यहां पानी कैसे आएगा।



कोरांव में बन रहे अटल आवासीय विद्यालय में भविष्य में एक हजार बच्चों के रहने और पढ़ने का प्रबंध किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए भी आवास होगा। अफसरों का कहना है कि इस विद्यालय में अच्चे वेतन पर शिक्षक रखे जाएंगे। पूरी व्यवस्था ठीक वैसे होगी, जैसे की नवोदय विद्यालय में होती है। यह विद्यालय लगभग बनकर तैयार हो चुका है, माना जा रहा है कि चार से छह महीने में यह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने शनिवार को यहां पहली बार निरीक्षण किया। यहां निर्माण में कुछ खामी मिली। उसे दूर करने के लिए कहा। सबसे बड़ी समस्या भविष्य में पेयजल की दिखी। इसे अभी से दूर करके चलने के लिए कहा गया। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के अफसरों को निर्देश दिया कि श्रमिक बढ़ाएं। कार्यदायी एजेंसी ठीक से काम नहीं कर रही है तो उसके भुगतान में कटौती करें

Basic shiksha news: स्कूल में पेयजल संकट का निदान तलाशेगी कमेटी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link