Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, August 3, 2022

पाठ याद करके नहीं आईं तो शिक्षक ने छात्राओं को स्टील की स्केल से पीटा, पढ़ें पूरी खबर

 रजपुरा - दो बहने पाठ याद करके नहीं गई तो प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक ने उन्हें स्टील की स्केल से पीट दिया। परिजनों ने रजपुरा पुलिस में शिकायती पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



रजपुरा धानाक्षेत्र के तुमरिया खादर गांव निवासी रामनिवास की दो बेटियां गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार को छात्राएं हैं। शुक्रवार सुबह दोनों बालिकाएं स्कूल गई थीं। आरोप है कि पाठ नहीं याद होने पर एक अध्यापक ने दोनों बहनों को स्टील की स्केल से पीटा। पिटाई से पीठ और गर्दन में दर्द की शिकायत लिए छात्राएं पर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों के अनुसार बच्चियों के शरीर पर नीले निशान पड़ गए। परिजन शिकायत लेकर विद्यालय पहुंचे। आरोप है कि परिजनों से भी अभद्रता और गाली गलौज की। इसके बाद पीड़ित पक्ष रजपुरा थाने पहुंचा और शिकायती पत्र दिया। थानाध्यक्ष रजपुरा कुलदीप सिंह ने बताया कि छात्राओं का मेडिकल परीक्षण कराकर एनसीआर दर्ज कर ली गई है। संवाद


छात्राओं को पीटने जैसा को कोई प्रकरण हमारे संज्ञान में नाहीं आया है। हम दोपहर तथा स्कूल में रहे हैं। कोई अभिभावक भी शिकायत लेकर नहीं आया- श्रीपालसिंह, प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय तुमरिया खादर



पाठ याद करके नहीं आईं तो शिक्षक ने छात्राओं को स्टील की स्केल से पीटा, पढ़ें पूरी खबर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link