Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, August 7, 2022

Primary ka master: 12 आईएएस, सात पीसीएस के तबादले

 राज्य सरकार ने 12 आईएएस और सात पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। चार प्रतीक्षारत आईएएस अफसरों को भी तैनाती दी गई है। नियोजन विभाग में विशेष सचिव विवेक इसी पद पर अब अब गृह विभाग भेजे गए हैं। इनके खिलाफ खनन घोटाले में सीबीआई व ईडी जांच कर रही है।


सुरेंद्र प्रसाद सिंह विशेष सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से अपर श्रमायुक्त कानपुर भेजे गए हैं। प्रतीक्षारत चार आईएएस अफसरों में आशुतोष निरंजन को विशेष सचिव नियोजन विभाग, राकेश कुमार मिश्रा को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, वैभव श्रीवास्तव को विशेष सचिव गृह और कारागार प्रशासन एवं सुधार, अमृत त्रिपाठी को विशेष सचिव नियोजन विभाग में तैनाती दी गई है।



राम नारायण सिंह यादव विशेष सचिव नियोजन व कार्यक्रम कार्यान्यवन से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, विवेक विशेष सचिव नियोजन विभाग से विशेष सचिव गृह और कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग भेजे गए हैं। ओम प्रकश वर्मा विशेष सचिव खाद्य एवं रसद, अधिशासी निदेशक कर्मचारी कल्याण निगम एवं अधिशासी निदेशक, सचिवालय सत्कार संस्थान एवं सचिव सतर्कता आयोग से अपर आयुक्त वाणिज्य कर भेजे गए हैं।


अटल कुमार राय विशेष सचिव गृह व कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग से अपर आयुक्त उद्योग कानपुर, रविंद्र पाल सिंह विशेष सचिव गृह विभाग से विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग स्थानांतरित किए गए हैं।


संदीप कौर विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से विशेष सचिव महिला कल्याण व बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, डा. अरविंद कुमार चौरसिया विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग से हटाते हुए विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा भेजे गए हैं।



ये पीसीएस बदले

पीसीएस अफसरों में रजनीश राय का उप भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद के पद पर किया गया तबादला रद्द कर दिया गया है। वह मुख्य राजस्व अधिकारी जौनपुर के बने रहेंगे। सर्वेश कुमार गुप्ता का सचिव विकास प्राधिकरण मुरादाबाद से मुख्य राजस्व अधिकारी मिर्जापुर के पद पर किया गया तबादला रद्द करते हुए अपर नगर आयुक्त नगर निगम बरेली भेजा गया है। सत्य प्रकाश सिंह द्वितीय का एडीएम प्रशासन मेरठ से मुख्य राजस्व अधिकारी जौनपुर के पद पर किया गया तबादला निरस्त करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी मिर्जापुर के पद पर भेजा गया है। वैभव मिश्रा का एडीएम प्रशासन मेरठ किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। वह प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ निगम लखनऊ के पद पर बने रहेंगे। अमित कुमार द्वितीय को एडीएम (वि/रा) से एडीएम (प्रशासन) मेरठ, प्रतिपाल चौहान नगर मजिस्ट्रेट आगरा से एडीएम (वि/रा) बागपत और आनंद कुमार सिंह एसडीएम लखनऊ से नगर मजिस्ट्रेट आगरा भेजे गए हैं।

Primary ka master: 12 आईएएस, सात पीसीएस के तबादले Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link