Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, August 4, 2022

Primary ka master: तीन विद्यालय स्वच्छता के लिए पुरस्कृत किए गए

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया पुरस्कृत


चित्रकूट। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सोमवार को हुए स्कूली बच्चों के लिए डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) कार्यक्रम में प्रदेश के नौ विद्यालयों को स्वच्छता के लिए पुरस्कृत किया गया। इसमें से तीन विद्यालय चित्रकूट जिले के हैं। इन स्कूलों के प्रधानाचार्य और ग्राम प्रधान को सीएम ने शाल और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।



कार्यक्रम में सरैया गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय को स्वच्छता के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने


प्रधानाचार्य उमाशंकर पांडेय और प्रधान गीता देवी को सम्मानित किया। इस विद्यालय के प्रधानाचार्य को एक साल पहले शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति ने पुरस्कृत किया था। दूसरा विद्यालय कोलगदहिया गांव का उच्च प्राथमिक विद्यालय है। सीएम ने यहां की प्रधान कमला देवी और प्रधानाचार्य अशफौलाल सिंह को सम्मानित किया।


तीसरा विद्यालय गढ़चपा का उच्च प्राथमिक विद्यालय है। यहां को प्रधान ननकी देवी व प्रधानाचार्य हरिशंकर त्रिपाठी को सम्मानित किया गया

Primary ka master: तीन विद्यालय स्वच्छता के लिए पुरस्कृत किए गए Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

taboola

Social media link