Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, August 1, 2022

UP news: यूपी के नौ विद्यालयों को मिलेगा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार

 केंद्र के स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार आधारशिला क्रियान्वयन के तहत प्रदेश के 900 से ज्यादा विद्यालय चुने गए थे। इनमें 26 विद्यालय विशेष रूप से चयनित हैं।



इन्हीं में से टॉप नौ विद्यालयों को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। इनमें प्राथमिक विद्यालय सहजनी, (बहेड़ी बरेली), प्रा.वि. मथुरापुर, बरेली शहर, कंपोजिट विद्यालय आमगांव बदायूं, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोल गड़हिया, पूर्व मावि कन्या गंचपा, मानिकपुर व पूर्व मावि सरैंया, मानिकपुर चित्रकूट, बेसिक स्कूल मड़ियांव, लखनऊ, प्रा. वि. बरेनी, मिर्जापुर व कंपोजिट चंट फिरोजपुर, पूरनपुर, पीलीभीत शामिल हैं।

UP news: यूपी के नौ विद्यालयों को मिलेगा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link