Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, September 26, 2022

स्कूल में चमचे से दिया जाता है दूध, भोजन भी मिलता है कम

 चंदौसी धनारी पट्टी बालू शंकर के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बीईओ की जांच में कई खामियां मिली हैं। बीईओ ने जांच रिपोर्ट में विद्यालय में चमचे से दूध मिलने और बच्चों को कम भोजन मिलना बताया है साथ ही मिड-डे मील रजिस्टर में बच्चों की उपस्थिति 112 मिली, जबकि स्कूल में 97 बच्चे उपस्थित थे। बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने आरोप पत्र तैयार करने के लिए तीन बीईओ को जिम्मेदारी सौंपी है। जांच में शिक्षामित्र भरत सिंह भी तीन माह से अनुपस्थित मिला। बीईओ ने उसके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है। सरकारी प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा को बंद करके चले जाने के मामले में बीईओ ने बीएसए की जांच रिपोर्ट सौंप दी है। 



जांच रिपोर्ट में बाया कि प्रधानाध्यापक दूध व फल कम मात्रा में मंगवाते हैं। 60 से 65 बच्चों के लिए तीन लीटर और 100 बच्चों के लिए मात्र पांच लीटर पीने के लिए मंगवाते हैं। विद्यालय में कुल 217 बच्चे पंजीकृत है। निरीक्षण के समय 97 बच्चे पंजीकृत मिले जबकि 20 सितंबर को मिड-डे मील के रजिस्टर में 122, 21 सितंबर की 112 बच्चे बच्चे उपस्थित दर्शाए गए हैं। छात्रों ने बताया कि चमचे से उन्हें दूध दिया जाता है भोजन भी कम मात्रा में दिया जाता है। विद्यालय में चाक व डस्टर भी नहीं मिले। कंपोजिट ग्रांट के रूप में प्राप्त धनराशि से विद्युत उपकरण नहीं लगवाए गए। विद्यालय में मात्र दो पंखे लगे थे। एक प्रधानाध्यापक के कक्ष में व दूसरा कक्षा कक्ष में लगा था। बिजली फिटिंग उखती हुई थी। खंड शिक्ष अधिकारी की रिपोर्ट पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक व दो सहायक अध्यापकों को निलंबित कर दिया है। साथ ही आरोप पत्र तैयार करने के लिए बीईओ पवांसा एमएल पटेल, बीईओ संभल बबीता सिंह, बीईओ जुनाबाई अरुण कुमार को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्हें सात दिन में रिपोर्ट जारी करने के आदेश दिए गए हैं।

स्कूल में चमचे से दिया जाता है दूध, भोजन भी मिलता है कम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link