Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, October 12, 2022

बीएड काउंसिलिंग : 20 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने अपलोड किए अभिलेख

 बरेली। बीएड काउंसिलिंग के दूसरे चरण की रफ्तार अधिक है। विद्यार्थी काउंसिलिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मंगलवार को 20 हजार विद्यार्थियों ने अभिलेख अपलोड करके ऑनलाइन काउंसिलिंग में भाग लिया, जिनमें 18 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने कॉलेजों में सीटें बुक कीं।



रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने दूसरे चरण की काउंसिलिंग में 75001 से दो लाख रैंक तक के विद्यार्थियों को बुलाया है। वहीं पहली काउंसिलिंग से दूर रहे 50 हजार विद्यार्थी भी दूसरे चरण की इस काउंसिलिंग में हिस्सा ले रहे हैं। माना जा रहा है कि इसी के चलते पहले दिन काउंसिलिंग का रिकॉर्ड 16 हजार तक पहुंच गया जबकि पहले चरण की काउंसिलिंग के पहले दिन का आंकड़ा चार हजार के आसपास था।


विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम में कुछ विद्यार्थियों ने फोन करके यह भी पता किया कि उनके यहां स्नातक का परिणाम नहीं आया है। ऐसे में वह क्या करें। इस पर विश्वविद्यालय का कहना है कि विद्यार्थी प्रोविजनल आधार पर काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। राज्य समन्वयक प्रो. पीबी सिंह का कहना है कि इस चरण की काउंसिलिंग में विद्यार्थी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।



बीएड काउंसिलिंग : 20 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने अपलोड किए अभिलेख Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link