Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, October 11, 2022

निपुण भारत मिशन: 50 स्कूलों ने हासिल किए 92 अंक

बरेली। शिक्षकों की लेटलतीफी और गैरहाजिर रहने को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के लिए फिलहाल एक अच्छी खबर है एक महीने के दौरान 50 विद्यालयों को निपुण लक्ष्यों की मदद से 32 अंकों की बढ़त के साथ 92 अंक मिले हैं। यह आंकड़ा दम, शेरगढ़, बहेड़ी मागवा और फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के दस दस स्कूलों के सर्वे पर तैयार किया गया है।


सर्वे में निपुण भारत मिशन के तहत बाल वाटिका, कक्षा एक दो और तीन के बच्चों की संख्या के आधार पर प्रतिशत निकालकर सूची तैयार की गई। इस सूची के लिए उन विद्यालयों को चुना गया, जिन्हें पहले 60 अंक प्राप्त हुए थे उन्हीं पर एक महीने निपुण भारत अभियान के तहत अध्ययन करके रिपोर्ट तैयार की गई अभियान के महत बच्चों के भाषा और गणित संबंधी ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास किया गया।



बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया ने कि यह विभाग का पायलट प्रोजेक्ट रहा। इसके लिए महत्वाकांक्षी ब्लॉकों के ऐसे विद्यालयों का चयन किया गया था, जिनमें विद्यार्थियों की संख्या सी से अधिक है। इसमें बाल वाटिका से निपुण तक के बच्चों का मूल्यांकन किया गया

निपुण भारत मिशन: 50 स्कूलों ने हासिल किए 92 अंक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link