Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, October 1, 2022

स्कूल में पांच कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाते मिला एक शिक्षिका

 हरदोई। डीएम एमपी सिंह व एसपी राजेश द्विवेदी के साथ बुधवार को पुलिस लाइन सभागार, कैटीन, लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। यहां परिसर में संचालित प्राथमिक विद्यालय जलाखपुरवा में डीएम व एसपी ने बच्चों से बातचीत की।


यहां प्रधानाध्यापक पूर्णिमा ने बताया कि स्कूल में सिर्फ उनकी तैनाती है। वह अकेले पांच कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाती हैं। इस पर डीएम ने जल्द ही शिक्षकों को चैनात कराने का आश्वासन दिया। निरीक्षण से पहले डीएम व एसपी ने त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक की। जिसमें सभी से आपसी प्रेम, सौहार्द एवं शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। बैठक में एडीएम वंदना त्रिवेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिल्या मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट डा. सदानंद गुप्ता, एसडीएम स्वाती शुक्ला, एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह, अनिल कुमार यादव, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

स्कूल में पांच कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाते मिला एक शिक्षिका Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link