Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, October 7, 2022

माध्यमिक स्कूलों में बाबू के रिक्त पदों पर होगी भर्ती, देखें

 लंबे समय बाद जिले के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में गैरशैक्षणिक पदों पर भर्ती शुरू हुई है। पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे। शिक्षा निदेशक माध्यमिक की ओर से इस बाबत जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके लिए विद्यालय स्तर पर आवेदन लिया जा रहा है


लिपिक पद पर आवेदन के लिए हाईस्कूल या इंटर उत्तीर्ण के साथ ट्रिपल सी, हिंदी और अंग्रेजी क्रमश: 25 व 30 शब्द प्रति मिनट योग्यता निर्धारित है। इसके साथ ही आवेदनकर्ता को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में 50 प्रतिशत या अधिक परसेंटाइल प्राप्त होना अनिवार्य है।



आयु सीमा एक जुलाई को न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 40 वर्ष है। जिले में कुल 181 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय हैं। लिपिक के लगभग सौ पद रिक्त हैं, लेकिन भर्ती महज 26 पदों पर हो रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बताया कि लिपिकों के पदों पर भर्ती के लिए विद्यालय स्तर पर आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए विद्यालय प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।

माध्यमिक स्कूलों में बाबू के रिक्त पदों पर होगी भर्ती, देखें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link