Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, October 30, 2022

बाढ़ के बाद भी कई स्कूलों में पढ़ाई बाधित

 भनवापुर। पिछले दिनों आई बाढ़ के कारण भनवापुर ब्लॉक के अधिकतर विद्यालयों को बंद करना पड़ा था। बाढ़ खत्म होने के बाद भी करीब एक दर्जन स्कूलों में कीचड़ व पानी होने के कारण शिक्षण कार्य बाधित है और लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। विकास क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय, सेखुई गोबर्धन के परिसर में अब भी पानी भरा हुआ है।



अभिभावक राम गोपाल, बाबूराम,पुन्नवासी यादव आदि ने बताया कि बाढ़ के बाद स्कूल में पानी भरने से बच्चों को स्कूल भेजने में डर लग रहा है। प्राथमिक विद्यालय रमवापुर उर्फ नेबुआ के परिसर में कीचड़ व पानी भरा होने से अभी करीब एक सप्ताह शिक्षण कार्य संभव नहीं है। प्राथमिक विद्यालय, खुरपहवा में बाढ़ के दौरान स्कूल की चहारदीवारी गिर गई है। परिसर में कीचड़ युक्त पानी है। गांव के पप्पू चौधरी, राकेश वर्मा, अंगद आदि ने बताया कि स्कूल के कमरों के साथ पानी व कीचड़ होने के कारण बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। यही हाल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भरवठिया मुस्तहकम डुमरिया, प्राथमिक विद्यालय भीटा नानकार,वीरपुर कोहल, मधुकरपुर चौबे, तेतरी, पेड़रिया जीत आदि का है। बीईओ, भनवापुर बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि विकास क्षेत्र के अधिकतर स्कूलों का संचालन शुरू कर दिया गया है। कुछ जगहों पर जलभराव व कीचड़ की समस्या को देखते हुए शिक्षण कार्य बाधित है। प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को संचालित करने को कहा गया है। जल्द ही सभी स्कूलों में पठन-पाठन शुरू हो जायेगा.


बाढ़ के बाद भी कई स्कूलों में पढ़ाई बाधित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link