Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, November 25, 2022

छुट्टी रद्द होने के बाद भी समय से नहीं खुले स्कूल

 बबराला जिलाधिकारी ने श्री ग बहादुर के बलिदान दिवस पर बृहस्पतिवार को विद्यालयों में अवकाश घोषित किया था। बुधवार को डीएम ने दूसरा आदेश पारित कर छुट्टी रद्द कर दी। डीएम के आदेश के बाद भी रजपुरा ब्लॉक का पानीबाड़ा प्राथमिक विद्यालय सुबह दस बजे तक बंद रहा। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय न्यौरा में अध्यापक समय से नहीं पहुंचे। विद्यालय में बच्चे इधर उधर भटकते नजर आए।



न्यौरा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय सुबह साढ़े नौ बजे खुला हुआ था इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुनील कुमार आराम से कुर्सी पर बैठकर फोन पर बात कर रहे थे। बच्चे इधर उधर भटक रहे थे  जबकि एक बच्चा छत पर घूम रहा था। विद्यालय में तैनात अन्य अध्यापक दस बजे तक भी स्कूल में नहीं पहुंचे थे। वहीं पानीवाड़ा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह दस बजे तक ताला लटका हुआ था। कोई भी अध्यापक यहां नहीं पहुंचा था। इंतजार करने के बाद बच्चे वापस लौट गए। वहीं इस संबंध में बीईओ देवेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि छुट्टी रद होने को जानकारी अध्यापकों की विलंब से मिली थी इस लिए अध्यापक भ्रमित हुए है।

छुट्टी रद्द होने के बाद भी समय से नहीं खुले स्कूल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link