महराजगंज। अखिल भारतीय मदरसा आधुनिक शिक्षक संघ की जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि मानदेय नहीं मिलने से मदरसा शिक्षक परेशान हैं। जिलाध्यक्ष अबरार खान ने कहा कि मदरसे में कार्यरत आधुनिक शिक्षक हिंदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान आदि विषय पढ़ाते हैं। आधुनिक शिक्षकों को समय से मानदेय नहीं मिलने के कारण जरूरी कामकाज नहीं हो पा रहा है। 1562 मदरसों के शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण कराकर
मानदेय का भुगतान कराया जाए। इस दौरान अतहर हुसैन, गणेश कुमार संतोष सिंह, कलीम, शमशाद अली अदालत खान
लियाकत अली, साबिर अली अंसारी, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद आशिफ अहमद, विनोद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
%20(1).jpeg)
