मंडी धनौरा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार से मिला और ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में शिक्षकों को समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।
जिलाध्यक्ष देवराज सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार से मिला। उन्होंने शिक्षकों की सर्विस बुक अपडेट करने व अवकाश
की एंटी अपडेट किए जाने की मांग की। महंगाई का अवशेष का भुगतान करने व अंतर जनपदीय शिक्षकों के वेतन की कार्रवाई भी पूरी किए जाने की मांग की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्याओं का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अमित तेजा, मोहित देवल, कंचन, सोमपाल सिंह, प्रदीप कुमार, हिमांशु चौहान आदि मौजूद रहे।