अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव में तैनात एक शिक्षिका को प्रधानाध्यापकद्वारा पीटा गया। शिक्षिका रविवार को बीएलओ संबंधी कार्य करने के लिए विद्यालय गई थी शौचालय की चाबी मांगने पर पिटाई करने का आरोप लगाया गया है।
प्राथमिक विद्यालय खुशर में कार्यरत शिक्षिका गुंजन का आरोप है कि रविवार को बीएलओ संबंधी कार्य करने के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय गई थीं। यहां मौजूद प्रधानाध्यापक सत्यप्रकाश से सुबह करीब 9.30 बजे शौचलय की चाबी मांगी प्रधानाध्यापक ने दूसरी चाबी दे दी. इससे ताला नहीं खुला तो फिर चाबी मांगी। इस पर प्रधानाध्यापक द्वारा अभद्रता की जाने लगी। खुद ही दी गई चाबी से खोलने पहुंचे वीडियो बनाया तो प्रधानाध्यापक ने बाजीन पर पटक दिया। सूचक गालियां देकर पिटाई की और सिर पकड़कर दीवार में मार दिया। शिक्षिका का आरोप है कि प्रधानाध्यापक काफी दिनों से परेशान करते आ रहे हैं। कई बार कहने के बाद भी शौचालय की चाबी नहीं दी गई। इसलिए दूसरों के घरों में शौचालयों का उपयोग करना पड़ा। थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि शिक्षिका की तहरीर प्राप्त हुई। उसके आधार पर प्रधानाध्यपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
primary ka master, basic shiksha news, up basic news, basic shiksha parishad, basic news, basic shiksha, up basic shiksha parishad, बेसिक शिक्षा न्यूज़,basic shiksha parishad news,
.jpeg)
