रहरा नशे की हालत में शिक्षामित्र ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया। शिक्षक के साथ अभद्रता की बच्चों के सामने ही गाली- गलौज की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। प्रधानाध्यापक ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस वीडियो की जांच में जुटी है।
यह वीडियो गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फरोटा का बताया जा रहा है। वीडियो में शिक्षामित्र नशे की हालत में हंगामा कर रहा है। प्रधानाध्यापक के साथ गाली-गलौज कर रहा है। कुर्सियों फेंक रहा है। कुर्सियां तोड़ रहा है कुछ लोग उसे समझा रहे हैं लेकिन यह किसी की नहीं सुन रहा। लगातार अमोदित भाषा का इस्तेमाल करता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र राजीव कुमार शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय में गाली-गलीज की कुर्सियों की तोड़ दिया आए दिन यही हरकत करता रहा है। जिससे विद्यालय का माहौल खराव हो रहा है। हंगामा के सूचना पर ग्रामीण एकत्र हो गए किसी तरह से शिक्षामित्र को शांत कराया। मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों को भी दी गई है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

