गोरखपुर। पिपराइच इलाके में स्थित विकास भारती विद्यालय परिसर में प्रशासनिक अधिकारी नितिन द्विवेदी की पत्नी अर्चना की मौत के मामले में दर्ज हत्या का केस निराधार मिला विवेचना में साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर पुलिस ने केस को खारिज करते हुए फाइनल रिपोर्ट (एफआर) लगा दी।
जानकारी के मुताबिक, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने विकास भारती के प्रधानाचार्य एके पांडेय, प्रशासनिक अधिकारी नितिन द्विवेदी सहित तीन लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया था। आरोप था कि विद्यालय परिसर में प्रशासनिक अधिकारी नितिन द्विवेदी की पत्नी अर्चना द्विवेदी की दस नवंबर 2021 को हत्या की गई थी और उसे
खुदकुशी दर्शाया गया था। उद्योगपत्ति और विद्यालय प्रबंध समिति के पांडेय, संस्थापक सदस्य ओमप्रकाश जालान ने केस दर्ज कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। कोर्ट ने केस दर्ज कर विवेचन का आदेश दिया था इसी आधार पर पुलिस ने 22 सितंबर 2022 को केस दर्ज कर जांच की और फिर फाइनल रिपोर्ट लगा दी।
कोर्ट के आदेश पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचन के बाद आरोप में सच्चाई सामने नही आई हत्या से जुड़ा किसी तरह का साक्ष्य न मिलने पर पुलि ने एफआर लगा दी है। मनोज अवस्थी, एसपी नार्थ
%20(1).jpeg)
