Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, November 26, 2022

शिक्षा विभाग: परिषदीय स्कूलों के प्रबंध समिति चुनाव का कार्यक्रम जारी

 संतकबीरनगर। जनपद के परिषदीय और सहायता प्राप्त स्कूलों में प्रबंध समिति के चुनाव की तिथि जिलाधिकारी ने निर्धारित कर दिया है। 30 नवंबर के भीतर प्रक्रिया को पूरा कराया जाना है। जिससे एक दिसम्बर से नए प्रबंध समिति के अध्यक्ष काम करना शुरू कर देंगे। इस बार चुनाव के लिए प्रत्येक विद्यालय के नोडल नामित किए जाएंगे। साथ ही तहसील स्तर पर डीएम ने एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा बीडीओ को प्रभारी अधिकारी और खंड शिक्षाधिकारी को सह प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। चुनाव प्रक्रिया 26 नवंबर से 30 नवंबर के बीच सम्पन्न होगी।





परिषदीय स्कूलों के प्रबंध समिति का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में उससे पूर्व ही चुनाव की प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए बेसिक शिक्षा सचिव ने निर्देश दिया था। 20 से 30 नवंबर के बीच इस प्रक्रिया को पूरा कराना था। अब डीएम ने जनपद के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। 26 नवंबर से 30 नवंबर के बीच जनपद के सभी ब्लाकों में प्रबंध समिति का चुनाव कराया जाएगा। डीएम ने एसडीएम और प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिया है कि स्कूलों के चुनाव की तिथि निर्धारित करते हुए प्रत्येक स्कूल के लिए प्रभारी नामित तत्काल कर दिया जाए। चुनाव के दौरान प्रभारी भी मौजूद रहेंगे। प्रबंध समिति के चुनाव से पूर्व उसका पूरा प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। जिससे उसमें अभिभावक हिस्सा ले सकें और बेहतर व्यक्ति का चयन हो सके। इसके अलावा प्रबंध समिति के दायित्वों के बारे में भी सभी को जानकारी दी जाएगी।


शिक्षा विभाग: परिषदीय स्कूलों के प्रबंध समिति चुनाव का कार्यक्रम जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link