Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, November 25, 2022

माध्यमिक शिक्षा विभाग में अधिकारियों को कार्य आवंटित

 लखनऊ। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में उनके दफ्तर से जुड़े कार्यों को तीन अधिकारियों को आवंटित किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक से समन्वय और शिक्षकों के स्थानांतरण से जुड़े कार्य उप निदेशक | विवेक नौटियाल को दिया गया है। वहीं संस्कृत शिक्षा परिषद से समन्वय और आईजीआरएस पोर्टल से जुड़े कार्य सहायक निदेशक भगवत प्रसाद पटेल को सौंपा गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के कामकाज की समीक्षा और बोर्ड परीक्षा में सुधार की जिम्मेदारी लखनऊ डायट के उप प्राचार्य मुकेश कुमार सिंह को सौंपी गई है।



महानिदेशक ने उप निदेशक विषेक नौटियाल को शिक्षकों एवं कर्मचारी संगठनों से संबंधित प्रकरण, शासन से संबंधित प्रकरणों पर समन्वय और निस्तारण माध्यमिक शिक्षा के निदेशक एवं अपर निदेशक से समन्वय शिक्षकों के स्थानांतरण और महानिदेशक की ओर से सौंपे गए अन्य कार्य की जिम्मेदारी दी है।


सहायक निदेशक भगवत प्रसाद पटेल को महानिदेशक स्कूल शिक्षा से संबंधित आईजीआरएस पोर्टल के


मामले, संस्कृत शिक्षा परिषद से जुड़े कार्य, सामान्य शैक्षिक संवर्ग सेवा समूह क एवं ख के अधिकारियों के स्थानांतरण, विभागीय अधिकारियों की पदोन्नति, मृतक आश्रितों को नियुक्ति का कार्य दिया है।


लखनऊ डायट के उप प्राचार्य मुकेश कुमार सिंह की सहायता प्राप्त विद्यालयों के सुदृढीकरण, माध्यमिक शिक्षा परिषद के कामकाज की समीक्षा, बोर्ड परीक्षा प्रणाली में सुधार, मानव संपदा पोर्टल, सभी प्रकार की मान्यताओं, प्रोजेक्ट अलंकार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, पाठ्यक्रम में बदलाव और कौशल विकास से जुड़े कार्य दिए गए हैं। ब्यूरो

माध्यमिक शिक्षा विभाग में अधिकारियों को कार्य आवंटित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link