शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रकिया शुरू करे सरकार
देवरिया: उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के संयोजन में कोर कमेटी की बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परिसर स्थित संघ कार्यालय के रैन बसेरा में शनिवार को हुई। प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि परिषदीय शिक्षकों का जनपद के अंदर ट्रांसफर प्रक्रिया को सरकार शुरू करे। कहा कि गृह ब्लाकों में रिक्त पद होने के बावजूद शिक्षको को अपने ही जनपद में 70 से 80 किलोमीटर दूरी सफर कर स्कूल जाना पड़ रहा है। सरकार द्वारा ट्रांसफर नीति लागू करने के बाद भी अभी तक जिलों में शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया के लिए. आन लाइन आवेदन बेसिक शिक्षा विभाग शुरू नहीं कस सका है। सकेश तिवारी, सोनू कुमार, रमेश प्रसाद, रोहन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।



