Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, November 25, 2022

अवकाश: परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों हेतु अवकाश के प्रकार, पढ़े कब-कौन सा अवकाश शिक्षकों को मिलेगा

 बहुत ही जरुरी एवं काम की सूचना: परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों हेतु अवकाश के प्रकार, पढ़े कब-कौन सा अवकाश शिक्षकों को मिलेगा


बेसिक शिक्षा परिषद के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 6.5 लाख से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं। अधिकांश परिषदीय शिक्षकों को सेवा अवधि के दौरान निर्धारित अवकाशों के बारे में जानकारी न होने के कारण तमाम समस्याओं का सामना कर रहे हैं।



Leaves for Parishadiya Adhyapak


परिषदीय शिक्षक के लिये निर्धारित अवकाश की सूची



➭ Medical Leave / Chikitsa Avkash / चिकित्सीय अवकाश

सम्पूर्ण सेवाकाल में पूर्ण औसत वेतन पर 1 वर्ष

( 1 Year for Whole Average Salary )



➭ Child Care Leave ( CCL ) / Balykal Dekhbhal Avkash / बाल्यकाल देखभाल अवकाश

सम्पूर्ण सेवाकाल में 730 दिन

(730 Days Maximum )



➭ Miscarriage Leave / गर्भपात अवकाश

45 दिन ( 45 Days )



➭ Pregnancy Leave / Maternity Leave/ Prasutikalin / Matritwa Avkash

( मातृत्व / प्रसूतिकालीन अवकाश )

540 दिन ( 540 Days )



➭ Earned Leave ( EL ) / Uparjit Avkash / उपार्जित अवकाश

प्रतिवर्ष 1 दिन उपार्जित अवकाश

( 1 Day in a Year )



➭ Casual Leave ( CL ) / Aakasmik Avkash / आकस्मिक अवकाश

अधिकतम 14 दिन प्रति वर्ष

( 14 Days in a Year )



➭ Non Paid Leave / अवैतनिक अवकाश

सम्पूर्ण सेवाकाल में 5 वर्ष का अवैतनिक अवकाश

( Maximum 5 Year for Each Service Period )

 




अवकाश: परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों हेतु अवकाश के प्रकार, पढ़े कब-कौन सा अवकाश शिक्षकों को मिलेगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link