Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, November 20, 2022

Primary ka master: शिक्षक की मौत का झूठा वीडियो वायरल, भाई को दिल का दौरा

 इलाहाबाद पब्लिक स्कूल के शिक्षक सतीश द्विवेदी के डेंगू होने पर किसी ने ऐसी शरारत की कि उनके भाई की जान पर बन आई। उनकी मौत का झूठा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। यह वीडियो देखकर उनके भाई को दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें बंगलुरु के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शरारत करने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ शिक्षक ने एसपी क्राइम से शिकायत की है।



झलवा निवासी सतीश द्विवेदी चौफटका स्थित इलाहाबाद पब्लिक स्कूल में शारीरिक शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि पांच नवंबर को उन्हें डेंगू हो गया। हालत बिगड़ने वह अस्पताल में भर्ती हो गए। 14 नवंबर को वह अस्पताल से ठीक होकर घर आ गए। 18 नवंबर को किसी ने उनकी मौत का वीडियो बनाया। उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। शिक्षक को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी जाने लगी। इस बीच यह वीडियो वायरल हो गया। सतीश के भाई नीरज बंगलुरु में रहते हैं। उन्होंने यह वीडियो देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। इस घटना की जानकारी होने पर प्रयागराज से लेकर बंगलुरु तक उनके परिवार में कोहराम मचा रहा।

Primary ka master: शिक्षक की मौत का झूठा वीडियो वायरल, भाई को दिल का दौरा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link