Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 30, 2022

Uppcs: हाई पावर कमेटी अर्हता का विवाद सुलझाएगी, पीसीएस- राजकीय स्कूलों में पदों की समकक्षता का मामला


प्रशासनिक सेवा की प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा पीसीएस और राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड), प्रवक्ता तथा प्रधानाचार्य के पदों की समकक्ष अर्हता का निर्धारण करने के लिए हाई पावर अंतर विभागीय कमेटी गठित की गई है। शासन के विशेष सचिव डॉ. रुपेश कुमार की ओर से जारी आदेश में कमेटी से 15 दिन में अर्हता निर्धारित कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। लोक सेवा आयोग ने अर्हता निर्धारण के लिए कहा था।





पीसीएस और राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक, प्रवक्ता तथा प्रधानाचार्य पद के लिए स्नातकोत्तर, स्नातक व स्नातक शिक्षाशास्त्र पाठ्यक्रमों व उपाधियों की (शैक्षिक अर्हता व विशेष शैक्षिक अर्हता) की समकक्षता स्पष्ट करने के लिए लोक सेवा आयोग, उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों की पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। कमेटी में उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, सचिव लोक सेवा आयोग, संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा ब्रहमदेव को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) को सदस्य सचिव बनाया गया है।

Uppcs: हाई पावर कमेटी अर्हता का विवाद सुलझाएगी, पीसीएस- राजकीय स्कूलों में पदों की समकक्षता का मामला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link