Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, December 7, 2022

नौ प्रधानाचार्यों का वेतन लापरवाही पर रोका गया

 हरदोई माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत आधार सत्यापन न करने पर नी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो का है। वेतन रोक दिया गया है। डीआईओएस ने आधार सत्यापन का कार्य एक हफ्ते में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।



समग्र शिक्षा अभियान के तहत कक्षा एक से आठ तक बच्चों के अभिभावकों के खातों में ड्रेस, स्वेटर, जूता-मोजा आदि की धनराशि डीपीटी के माध्यम से स्थानांतरित की जाती है।


बीईओ की रिपोर्ट पर डीआईओएस ने की कार्रवाई


में कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को भी धनराशि स्थानांतरित किए जाने का प्रावधान


इसके लिए छात्र-छात्राओं अभिभावकों के खातों का विवरण अपलोड किया गया था। वेबसाइट पर अपलोड विवरण का आधार से सत्यापन किया जाना था। इसके लिए माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सूची उपलब्ध कराई गई थी।


इसके बाद भी जनपद के नौ विद्यालयों की ओर से छात्र इसके तहत माध्यमिक विद्यालयों छात्राओं के आधार का सत्यापन 


नहीं किया गया। इसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी नगर की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजी गई थी। 


जिला विद्यालय निरीक्षक बीके दुबे ने कार्य में लापरवाही बरतने पर जीआईसी, जीजीआईसी, एएसबीबी इंटर कॉलेज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज, आरआर इंटर कॉलेज, रफी अहमद इंटर कॉलेज, वैदिक विद्या मंदिर पेंटर कॉलेज और वेणी माधव बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। प्रधानाचार्यों से जल्द से जल्द सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं।

नौ प्रधानाचार्यों का वेतन लापरवाही पर रोका गया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link