मंझनपुर पीएम श्रम योगी मानधन योजना अब स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाली रसोइयों के बुढ़ापे का सहारा बनेगी। योजना के तहत उम्र के हिसाब से 55 से 200 रुपये अंशदान जमा करना पड़ेगा। इतना ही केंद्र सरकार जमा करेगी। 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद रसोइयों के जीवित रहने तक तीन हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में दी जाएगी। इस योजना से जिले की तीन हजार से ज्यादा रसोइया लाभान्वित होंगी।
केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों को राहत देने के लिए पीएम श्रम योगी मानदेय योजना का संचालन किया है। इस योजना में अब मध्यान्ह भोजन बनाने वाली रसोइयों को भी शामिल कर लिया गया है। योजना के तहत 18 से 40 वर्ष तक की आयु वाली रसोइया
अपना पंजीकरण करा सकती है उनको आयु के हिसाब से 55 से 200 रुपये प्रति माह 60 वर्ष की आयु तक प्रति माह जमा करना होगा।
.jpeg)
