कायमगंज। बीएलओ ड्यूटी कटवाने पहुंचे शिक्षक ने संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों के सामने हंगामा कर दिया अधिकारियों से अभद्रता करने के मामले में बीईओ ने शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बीएसए शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी करेंगे।
क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला भूड़ में तैनात शिक्षक समय राणा की गांव सुभानपुर में बीएलओ ड्यूटी लगी थी। शिक्षक ने भीएलओ ड्यूटी से संबंधित सामग्री भी प्राप्त कर ली।
शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में शिक्षक ने एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति व अन्य अधिकारियों के सामने कहा कि वह मुस्लिम इलाके में बीएलओ ड्यूटी नहीं करेंगे।
इससे उनकी ड्यूटी काट दी जाए। इसके बाद अधिकारियों के सामने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। शिक्षक ने कहा कि उनकी राजनीतिक पकड मजबूत है और अधिकारियों के देख लेने की धमकी दे डाली।
खंड शिक्षा अधिकारी राजीव श्रीवास्तव ने शिक्षक समय राणा के
खिलाफ गालीगलौज कर धमकी देने व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सोमवार को शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई को जाएगी।
%20(3).jpeg)
