Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, December 1, 2022

Up board: हाईस्कूल और इंटर में 12 हजार अधिक पंजीकरण

यूपी बोर्ड की वर्ष 2022-23 में होने वाली हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में 11726 छात्र-छात्राएं बढ़ गए हैं। पिछले वर्ष 2022 में हुई बोर्ड परीक्षा की तुलना में छात्र-छात्राओं के पंजीकरण की संख्या बढ़ी है।




वर्ष 2022-23 की बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन पंजीकरण पूरे हो चुके हैं। 10 अक्तूबर को हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना था। पिछले वर्ष तक कोरोना की वजह से हाईस्कूल और इंटर में परीक्षार्थियों की संख्या घटी थी। 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए 1,0,1382 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ है जो पिछले साल से 11726 अधिक है। पिछले वर्ष 89406 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हाईस्कूल और इंटर के लिए हुआ था। जाहिर है कि स्पष्ट तौर पर इस बार छात्रों की संख्या बढ़ी है।


इस मामले में जानकारों का कना है कि रजिस्ट्रेशन के लिए कई बार ऑनलाइन पोर्टल खोला गया। जिसके बाद छात्र और छात्राओं की बढ़ी हुई संख्या देखने को मिली।


हाईस्कूल


कुल विद्यार्थी 54538


छात्रों की संख्या 27154


छात्राओं की संख्या 27384


इंटरमीडिएट


कुल विद्यार्थी 46844


छात्रों की संख्या 23665


छात्राओं की संख्या 23179


2022 में कुल पंजीकृत छात्र-छात्राएं- 89406


हाईस्कूल


कुल विद्यार्थी 47075


छात्रों की संख्या 24090


छात्राओं की संख्या 22985


इंटरमीडिएट


कुल विद्यार्थी 42331


छात्रों की संख्या 21335


छात्राओं की संख्या 20996


पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों की संख्या काफी बढ़ी है। परिषद की ओर से लगातार मिले निर्देशों का पालन किया गया। विद्यालयों के प्राचार्य को निरंतर निर्देश जारी किए गए। जिसका नतीजा बोर्ड परीक्षा के लिए छात्र एवं छात्राओं की बढ़ी हुई संख्या के रूप में देखने को मिला है। राकेश पाण्डेय, डीआईओएस

Up board: हाईस्कूल और इंटर में 12 हजार अधिक पंजीकरण Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link