Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, April 25, 2023

आवश्यक सूचना: सभी ARP व शिक्षक संकुल अपने प्रभार के समस्त विद्यायलों में यह सुनिश्चित कर लें शत् प्रतिशत् शिक्षकों की उपस्थित के साथ-साथ निम्नलिखित चेक लिस्ट के अनुसार सभी कार्य विद्यालय में उपलब्ध एवं क्रियान्वित हो रहें है या नहीं, देखें चेक लिस्ट

 


आवश्यक सूचना*

सभी **ए0आर0पी0 व शिक्षक संकुल*

**जनपद श्रावस्ती*।

राज्य परियोजना कार्यालय से नामित 05 सदस्यीय टीम जनपद निरीक्षण हेतु 24 अप्रैल, 2023 से 15 मई, 2023 तक प्रस्तावित है। टीम द्वारा बड़ी गहराई से अवलोकन किया जाता है।

अस्तु आप सभी अपने प्रभार के समस्त विद्यायलों में यह सुनिश्चित कर लें शत् प्रतिशत् शिक्षकों की उपस्थित के साथ-साथ निम्नलिखित चेक लिस्ट के अनुसार सभी कार्य विद्यालय में उपलब्ध एवं क्रियान्वित हो रहें है-

01 हमारे शिक्षक हमारे बोर्ड

02 कम्पोजिट ग्राण्ट का व्यय विवरण दीवार पर अंकित होना वर्ष 2019-20से 2022-23 तक

03 शिक्षक संदर्शिका की उपलब्धता

04 शिक्षण संदर्शिका के प्रयोग की स्थिति

05 ट्रैकर भरे जाने की स्थिति

06 कार्यपुस्तिका की उपलब्धता

07 कार्यपुस्तिका प्रयोग की स्थिति

08 कार्यपुस्तिका के ट्रैकर भरे जाने की स्थिति

09 कार्य पुस्तिका को शिक्षक द्वारा जाँचा गया

10 निपुण तालिका की उपलब्धता

11 तालिका को चश्पा किया गया

12 निपुण तालिका में बच्चों की मैपिंग की गयी

13. मध्याह्न भोजन की टोल फ्री नम्बर का अंकित होना

14 धूम्रपान निषेध का दीवार पर प्रतीक अंकित किया जाना

15 शिक्षक डायरी की उपलब्धता

16 शिक्षक डायरी को संदर्शिका के येजना भरा गया

17 क्क्षा-कक्ष में प्रिण्ट रिच सामग्री का प्रदर्शन किया गया

18 स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम का साप्ताहिक कैलेण्डर की उपलब्धता है

19 स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम का साप्ताहिक कैलेण्डर के प्रयोग की

स्थिति

20 स्कूल रेडीनेस गतिविधियों की साप्ताहिक कैलेण्डर की उपलब्धता

एवं संचलन होना

21 गृह भ्रमण पंजिका की उपलब्धता

22 गृह भ्रमण किया गया कि नहीं

23 स्कूल रेडीनेस टी0एल0एम0 किट की उपलब्धता व प्रयोग

24 पाठ्यपुस्तक विद्यालय में वितरण की स्थिति।

उक्त सूचना सभी संकुल सभी विद्यालयों को प्रेषित करते हुए अद्यतन कराना सुनिष्चित करें।

सभी ए0आर0पी0 अपने आवण्टित न्याय पंचायत की सूचना चेंक लिस्ट के अनुसार अवलोकित करते हुए अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी व अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करेंगें। यदि निरीक्षण के दौरान कोई विसंगतियॉ पायी जाती है तो संम्बन्धित ए0आर0पी0 व शिक्षक संकुल जिम्मेदार होंगे।

डायट प्रशिक्षुओं द्वारा दिनांक 25 अप्रैल 2023 से विद्यालयों की जियो टैगिंग किया जाना है जिसमे कायाकल्प के सभी विन्दुओें का अवलोकन करते हएु फोटोग्राफ्स अपलोड होगा। इसलिए सभी प्रधानाघ्यापक /प्रभारी प्रधानाध्यापक दिव्यांग शौचालय, डेस्क बेच के छोड़कर सारी व्यवस्था अपडेट कर लें। यदि पोर्टल पर फोटो अपलोड होने पर कोई कमी परिलक्षित होती है तो इसके लिए संबंधित प्रधानाध्याक/प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ-साथ संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिम्मेदारी होंगे। कायाकल्प के संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना है अथवा सूचना जिला समन्वयक निर्माण को प्रेषित किया जाय।

सभी ए0आर0पी0 को इस निर्देशसे कि अपने अवलोकन के दौरान कायाकल्प के विन्दुओं को भी परीक्षित कर लें और अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराएं।

इसे गम्भारता से अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

आज्ञा से

  **जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी*,

                      श्रावस्ती। 

सभी **एस0आर0जी0* उक्त विन्दुओं पर सूचना संकलित कर हमें उपलब्ध कराएं।

आवश्यक सूचना: सभी ARP व शिक्षक संकुल अपने प्रभार के समस्त विद्यायलों में यह सुनिश्चित कर लें शत् प्रतिशत् शिक्षकों की उपस्थित के साथ-साथ निम्नलिखित चेक लिस्ट के अनुसार सभी कार्य विद्यालय में उपलब्ध एवं क्रियान्वित हो रहें है या नहीं, देखें चेक लिस्ट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link